Home » नम्रता के साथ “नम्रता” का ओजस्वी भाषण से गूंज रहा देश-प्रदेश
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नम्रता के साथ “नम्रता” का ओजस्वी भाषण से गूंज रहा देश-प्रदेश

इन दिनों काशी तमिल संगमम् के समापन समारोह में बीएचयू की छात्रा नम्रता वर्मा का ओजस्वी भाषण से देश-प्रदेश गूंज रहा है। नम्रता के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किये जा रहे है। आपको बता दें कि विगत 16 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित काशी तमिल संगमम् का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ, महामहिम राज्यपाल तमिलनाडु , केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दक्षिण प्रक्षेत्र के मंत्री द्वय एवं अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों एवं अपार जनसमूह की उपस्थिति में, काशी तमिल संगमम् के समापन समारोह में, वक्तव्य दिया है। हमें यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि नम्रता वर्मा छत्तीसगढ़ की बेटी है, वह राजधानी रायपुर के डंगनिया में रहती है व इनका पैतृक ग्राम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह विधानसभा क्षेत्र पाटन के दरबार मोखली है। जब छत्तीसगढ़ से बाहर छत्तीसगढ़ की बेटी प्रदेश का मान बढ़ाती है तो अत्यंत ही हर्ष की अनुभुति होती है। नम्रता के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये गये, शेयर करने वालों कई हस्तियां शामिल रहे। नम्रता छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्रा नम्रता वर्मा जो इस समय काशी हिन्दू विश्व विद्यालय की शोधार्थी छात्रा है। नम्रता इसे श्री गुरुदेव, श्री काशी विश्वनाथ एवं महामना की कृपा का प्रतिफल मानती है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय एवं सभी गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसके माध्यम से सभी का आभार व्यक्त किया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 24 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!