Home » बीआरसी भवन पाटन में हुआ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आकलन शिविर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

बीआरसी भवन पाटन में हुआ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आकलन शिविर

बीआरसी भवन पाटन में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आकलन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पूरे पाटन विकासखण्ड के अलग अलग स्कूलों से अस्थि बाधित के 15 , दृष्टि बाधित 12 , श्रवण बाधित 10 , मानसिक 4 , बहु दिव्यांग 9 इस प्रकार 50 बच्चे शामिल हुए । जिनका जांच विशेषज्ञ चिकित्सक — डॉ. अरुण कटारे (अस्थि रोग विशेषज्ञ) , डॉ. भागवत देशलहरा (श्रवण बाधित विशेषज्ञ) , डॉ. एम.आर. शेख (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , बी.एल. वर्मा (खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी ) द्वारा किया गया । जांच के दौरान 10 बच्चों का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने अनुशंसा किया गया । तथा शिविर में सम्मिलित अन्य बच्चों को जिला चिकित्सालय जांच हेतु परामर्श दिया गया । विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित आकलन शिविर में प्रमुख रूप से बीआरपी श्री खिलावन चोपड़िया , बीआरपी समावेशी शिक्षा श्री घनश्याम साहू , संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री ललित कुमार बिजौरा , शिक्षक श्री विजयकांत कौशिक , श्री जितेंद्र कश्यप , श्री दानेश्वर वर्मा , श्री परस राम ध्रुव , श्रीमती शीतल कोसरे , श्रीमती भूमिजा देवांगन , मीनू कन्नौज , श्रीमती निर्मला साहू ने विशेष योगदान दिया । तथा श्री ऊत्तम चंद्रवंशी (स्पीच थैरेपिस्ट ) , श्रीमती हेमा सेन (स्पेशल एजुकेटर ) , समाज कल्याण विभाग दुर्ग से श्री रजनीश डड़सेना , श्री अरुण वर्मा , श्री कार्तिक राम भोसले सहित श्री दिलीप दास (लेखापाल ) , श्री रामरतन धीवर , शत्रुहन ठाकुर , श्री अखिल ठाकुर का विशेष सहयोग रहा । जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के परिपालन में एवम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर.जगदल्ले के मार्गदर्शन में आकलन शिविर सम्पन्न हुआ ।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 3 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!