Home » कोरोना काल के बाद नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आगाज
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

कोरोना काल के बाद नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आगाज

नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन 10 जनवरी से सेक्टर 25 स्थित ग्राम राखी के मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन के रंगारंग कार्यक्रम का प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करकमलों किया जाएगा। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक रामसागर कौशले ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों का शासकीय कार्यों के प्रति मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करने प्रतिवर्ष भव्य आयोजन किया जाता है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विगत दो वर्षों से आयोजित नहीं हो पाया था।इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है। विज्ञप्ति अनुसार इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव शश्री विकास उपाध्याय तथा विशिष्ठ अतिथि छ.ग. कर्मकार मंडल अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल के करकमलों किया जायेगा। नवा रायपुर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कैरम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमे, क्रिकेट हेतु प्रभारी – श्री संतोष वर्मा, श्री सत्येन्द्र देवांगन, श्री लोकेश वर्मा, श्री गालव चंद्राकर, श्री सुरेश ढिढी, श्री सुमीत चौबे, श्री राजेश ठक्कर, श्री नीरज राय को शामिल किया गया है। बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु प्रभारी – श्री देबाशीष दास, श्री टाकेश ठाकुर बनाया गया है। कैरम प्रतियोगिता हेतु प्रभारी – श्री शैलेष शर्मा, श्री इब्राहिम कुरैशी को जिम्मेदारी दी गई है। वॉलीबॉल हेतु प्रभारी- श्री जी आर परसे, श्री रामप्रसाद भुसाल, श्री अमित पाटिल को बनाया गया। समस्त प्रकार के अंतिम निर्णय तथा खेल गतिविधियों पर नजर रखने हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमे मुख्य भूमिका में छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री कमल वर्मा, छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री रामसागर कोशले, श्री भूपेंद्र पांडे, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री आलोक वशिष्ठ, श्री युगल राय, श्री भोला पटेल, श्री आर एन पटेल को शामिल किया गया है।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 5 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!