Home » बीएसएनएल की अनोखी पहल, जल्द शुरू हो सकती है इंटरनेट टेलीविजन सर्विस, देख सकेंगे एक हजार फ्री चैनल
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

बीएसएनएल की अनोखी पहल, जल्द शुरू हो सकती है इंटरनेट टेलीविजन सर्विस, देख सकेंगे एक हजार फ्री चैनल

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक अनोखी पहल शुरू की है. बीएसएनएल ने इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (आइपीटीवी) सर्विस की शुरुआत की है. इसके लिए बीएसएनएल ने सिटी ऑनलाइन मीडिया लिमिटेड के साथ एक करार किया है.

इससे ब्रॉडबैंड ग्राहक को आइपीटीवी सर्विस दी जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि आइपीटीवी सर्विस को प्रोवाइड किया जायेगा. नयी आइपीटीवी सर्विस में कंपनी लगभग एक हजार से अधिक टीवी चैनल्स ऑफर करेगी. इसके लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन का होना जरूरी होगा.

नये और पुराने दोनों ग्राहक ले सकते हैं इस सर्विस का लाभ– अधिकारियों ने बताया कि बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को टीवी और ब्रॉडबैंड अलग-अलग कनेक्शन नहीं लेना पड़ेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल ने अभी इस सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत आंध्र प्रदेश में शुरू किया है. अधिकारियों की मानें, तो जल्द ही बिहार सहित अन्य राज्यों में यह सर्विस शुरू हो जायेगी. बीएसएनएल के नये और पुराने दोनों कस्टमर्स इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं. ज्ञात हो कि आइपीटीवी यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन एक ऑनलाइन सर्विस है. इससे यूजर्स अपने टीवी या स्मार्टफोन पर कंटेंट और लाइव टीवी को स्ट्रीम कर सकते हैं.

फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी डाटा – सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों के लिए हर रेंज के प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी सस्ते प्लान के साथ ही साथ अपने ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी वाले प्लान भी ऑफर करती है. ऐसे में अगर आप हर महीने या तीन महीने पर रीचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो फायदेमंद साबित होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 395 दिन की है. इसका मतलब यह है कि एक बार रीचार्ज कराने पर आपको एक साल से भी लंबे समय तक रीचार्ज कराने से छुटकारा मिल जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को 730 GB डेटा मिलेगा.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 23 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!