Home » जेईई मेंस में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के ध्रुव ने लहराया परचम
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जेईई मेंस में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के ध्रुव ने लहराया परचम

जेईई मेंस में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के ध्रुव ने परचम लहराया है। जेईई मेंस के छत्तीसगझ़ टॉपर और ऑल इंडिया टॉप-20 में जगह पाने वाले ध्रुव संजय जैन की कामयाबी से हर कोई खुश है। अपनी कामयाबी के बारे में बताते हुए ध्रुव संजय ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने बहुत मेहनत की, तब जाकर इसका परिणाम मिला। इसके साथ ही ध्रुव ने पढ़ाई का मंत्र बताते हुए कहा कि जिंदगी में ऊंचा उठना है तो सिर झुकाकर पढऩा पड़ता है। एक रात में सफलता नहीं मिलती। हर दिन एक नया लक्ष्य लेकर उस पर निशाना साधने से सफलता हासिल होती है। अपनी पढ़ाई और जेईई मेंस की तैयारी को लेकर ध्रुव ने एक इंटरव्यू में बताया कि जेईई मेंस को पार करना आसान नहीं है, लेकिन यदि कोई विद्यार्थी एक बार लक्ष्य तय कर लेता है तो नाममुकिन भी कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने प्रतिदिन स्कूल और कोचिंग जाने से पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करता था। इसे उसी दिन पूरा करने जुट जाता था। कभी कोई समस्या होने पर उसे दूसरे दिन प्राथमिकता में रखता था। आकाश बायजूस और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने पढ़ाई में पूरी मदद की। इससे रास्ता और भी आसान हो गया। पढ़ाई के बीच तनाव बिल्कुल नहीं लेता था। मैंने मोबाइल तक नहीं रखा। जरूरत पड़ऩे पर मम्मी का मोबाइल उपयोग करता था। अपने इंटरव्यू में ध्रुव ने कहा कि मित्रों और स्वजन के अलावा कहीं भी पार्टी या कोई कार्यक्रम का आमंत्रण आने पर भी नहीं जाता था। मेरा एक ही लक्ष्य था कि जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होना है। मैंने घूमने-फिरने से बचता था। मेरे सामने सिर्फ किताब था। प्रतिदिन दैनिक पूजा पाठ और शाम को दिमाग को खुश करने टीवी पर गाने सुनता था। सुबह-शाम 30 मिनट टहलना मेरी दिनचर्या में शामिल है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!