Home » नशा मुक्त स्कूल बस चालन की शपथ बस चालकों को दिलाकर साईं नगर जोरा में हुई शोकसभा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नशा मुक्त स्कूल बस चालन की शपथ बस चालकों को दिलाकर साईं नगर जोरा में हुई शोकसभा

विगत दिनों भानूप्रतापपुर के पास ऑटो चालक की लापरवाही के कारण 7 स्कूली बच्चों का दुखद अंत हो गया. शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने और भविष्य में फिर कभी और ऐसी दुर्घटना नहीं होने का जन जागरण चलाने की मुहिम के तहत श्री साईं दर्शन आवासीय समिति राजधानी रायपुर में आगे आई है! शोक सभा के दौरान मानव समाज में भी नव चेतना जगाने के लिए राजधानी रायपुर की यातायात पुलिस बल की टीम अच्छे ट्रेनर के साथ साईं नगर जोरा जाकर शामिल हुई और अकेली औपचारिकता ही अदा नहीं करके वापिस आ गई बल्कि जनजागृति के हिसाब से ट्रैफिक पुलिस द्वारा उपस्थित जनमानस को समझाया गया कि बहुत ही सोच समझ कर अपने मासूम बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से सुरक्षित वापस घर पहुंचने की व्यवस्था पर हरदम चौकस रहें क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि स्कूल प्रशासन के अलावा आपको यह भी देखना चाहिए कि कहीं ऐसा तो नहीं कोई नशेड़ी गंजेड़ी भंगेड़ी की गाड़ी में आपके बच्चे सवारी तो नहीं कर रहे हैं. देश के अन्य प्रदेशों के महानगरों में अब तो नई-नई तकनीकों का जो इजाद हुआ है उसी के तहत ट्रैकर तक भी स्कूली ऑटो और वाहनों में लगाए जा रहे हैं ताकि बच्चों के पालक और अभिभावक समय-समय पर बच्चों की गाड़ी की लोकेशन और स्पीड मालूम कर सकें! यहां अपने राज्य के कितने स्कूलों में उनकी बसों में इस प्रकार की डिवाइस लगाई गई है या नहीं पेरेंट्स मीटिंग में पेरेंट्स को पता लगाना चाहिए उसके अलावा आज की हालत में स्कूल बसें भी रोड सेफ्टी के हिसाब से मानक पैमाने पर खरी उतर रही है या नहीं यह भी हमको देखना होगा. केपीएस स्कूल परिवार का शोक सभा में अच्छी सराहनीय भूमिका रही. बकायदा बस चालकों के साथ श्री राकेश मिश्रा स्कूल संचालक श्रद्धांजलि स्थल साईं नगर जोरा तक गए और बस चालकों को स्कूली बच्चों को सुरक्षित सफर कराने का शुभ संकल्प दिलाया गया! शोक सभा में अमित सिंह अध्यक्ष, डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, त्रिभुवन सिंह, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, छोटेलाल ठाकुर, संतोष शर्मा, सुरेश सोनी और साईं नगर के अनेकों रहवासियों की उपस्थिति रही.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 10 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!