Home » महिला सिपाही ने वर्दी में बनाई रील, पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

महिला सिपाही ने वर्दी में बनाई रील, पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान

आगरा में वर्दी पहनकर महिला सिपाही को रील बनाना भारी पड़ गया है। रील वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।थाना किरावली में तैनात महिला सिपाही सुनैना ने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।रील वर्दी में बनाई गई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच की गई। जांच के बाद महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।बताया गया है कि अब इस मामले में विभागीय जांच भी कराई जा रही है। वहीं रील को भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है।

DCP पश्चिमी जोन सोनम कुमार का कहना है कि महिला सिपाही सुनैना को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।बता दें पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने पर आपत्ति जाहिर की थी। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं, महिला सिपाही ने बताया है कि यह रील उन्होंने काफी समय पहले बनाई थी, जो अब वायरल हो रही है।इससे पहले थाना एमएम गेट में तैनात महिला सिपाही प्रियंका अपनी रील वीडियो को लेकर चर्चा में आईं थी।

अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए थे। इस पर महिला सिपाही ने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था। उनकी नौकरी को एक साल हुआ था। मामला चर्चा में आने के बाद सिपाही के फॉलोअर्स की संख्या 60 हजार से ज्यादा पहुंच गई थी।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 42 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!