Home » युग प्रवर्तक सदगृहस्य संत श्री संकर्षण जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा 21 फरवरी से
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

युग प्रवर्तक सदगृहस्य संत श्री संकर्षण जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा 21 फरवरी से

रायपुर। राजधानी रायपुर के आनंद नगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा का आयोजन 21 फरवरी से 1 मार्च तक किया जा रहा है। मां कामाख्या शिष्य मंडल और आप द्वारा इस कथा कार्यक्रम के कथा व्यास युग प्रवर्तक सदगृहस्य संत श्री संकर्षण शरण जी महाराज है, जिनके श्रीमुख से श्रोतागण श्रीराम कथा का श्रवण करेंगे। श्रीराम कथा सोपान इस प्रकार है-21 फरवरी प्रात: 8 बजे भव्य कलश यात्रा, कथा प्रारंभ दोपहर 2.30 बजे से श्री रामावतार हेतु शिव सती कथा व पार्वती विवाह, 22 फरवरी श्री रामावतार, 23 फरवरी धनुष भंग व श्री राम, परशुराम संवाद व श्री राम सीता विवाह, 24 फरवरी केवट प्रसंग व श्री राम भरत मिलाप, 25 फरवरी श्री सीता हरण व जटायु मोक्ष, 26 फरवरी शबरी उद्धार व नवधा भक्तिज्ञान, 27 फरवरी श्री हनुमान राम मिलन व सुंदरकांड, 28 फरवरी श्री राम रावण युद्ध व रावण वध, 1 मार्च को गुरुदीक्षा, हवन, भोग भंडारा। कथा समय प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक, कथा स्थल श्री दुर्गा मंदिर आनंद नगर रायपुर है। इस श्री रामकथा के माध्यम से हम भगवान राम के जीवन के मूल उद्देश्य परहित सरिस धरम नही भाई के संदेश को धर्म, अर्थ, स्वास्थ्य और जनसेवा का सुगम पथ बनाने जा रहे है, इस आलौकिक भाव को दिव्य गुरु की अमृतवाणी से सुनकर और देखकर रामकथा रूपी गंगा में डुबकी लगाकर अपने मानव जीवन को पल्लवित एवं पुष्पित करे। इस अवसर पर मां कामाख्या शिष्य मंडल परिवार ने समस्तजनों को श्रीराम कथा में स्नेहिल आमंत्रित किया है।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 23 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!