Home » कैंसर से जंग जीत चुके शख्स की घर में पलने वाले मुर्गे ने ले ली जान! जानिए क्या है पूरा मामला
Breaking राज्यों से विदेश

कैंसर से जंग जीत चुके शख्स की घर में पलने वाले मुर्गे ने ले ली जान! जानिए क्या है पूरा मामला

demo pic

आपने पिछले कुछ दिनों में तुर्किए (तुर्की) में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे केस देखे होंगे जिन्होंने इतनी बड़ी आपदा में भी मौत को मात दी. ऐसे कई अनगिनत मामले हैं जिसमें इंसान का बचना किसी चमत्कार से कम नजर नहीं आता. पर कुछ ऐसे भी केस सुनने को मिलते हैं, जिसमें इंसान की जान मामूली घटना में चली जाती है. ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना नीदरलैंड में सामने आई है. यहां रहने वाले एक शख्स ने कुछ समय पहले कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराकर अपनी जिंदगी की डोर बचाए रखी, लेकिन पिछले दिनों उसकी मौत घर में पल रहे एक मुर्गे की वजह से हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, द हेग में रहने वाले जैस्पर क्रॉस पिछले दिनों अपने घर पर बैठे हुए थे. अचानक उनके घर में पल रहे एक मुर्गे ने उन्हें ज़ोर से पंजा मारा. इस पंजे के लगने के बाद पैर से खून निकलने लगा. वह परेशान होकर बिस्तर पर लेट गए. इस बीच उनकी बेटी घर आई, लेकिन उन्हें सोता देखकर चली गई. कुछ ही देर बाद उनकी बेटी को पड़ोसी ने कॉल किया कि जल्दी घर आओ, पापा की तबीयत बिगड़ गई है. वह फौरन वहां पहुंचीं, तो देखा कि मुर्गे के अटैक से पापा के बाएं पैर में घाव बना हुआ था. वहां से काफी खून बह रहा था. जैस्पर खून में सने हुए थे. लोगों ने एंबुलेंस को कॉल कर जैस्पर को सीपीआर देना शुरू किया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. डॉक्टरों का मानना था कि जैस्पर कुछ वक्त पहले ही कैंसर से ठीक हुए थे. अभी वह कैंसर से जुड़ी दवाओं का सेवन भी कर रहे थे. पर मुर्गे के अचानक हमले की वजह से उनका काफी खून निकला और उन्हें हार्ट अटैक भी आ गया और इसी से उनकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि जैस्पर पर हमला करने से कुछ दिन पहले मुर्गे ने उनकी नाती पर भी हमला किया था. हालांकि वह सही सलामत है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 10 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!