Home » स्वामी आत्मानंद स्कूल अमलेश्वर में 12 वीं के छात्रों को दी गई विदाई
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

स्वामी आत्मानंद स्कूल अमलेश्वर में 12 वीं के छात्रों को दी गई विदाई


अमलेश्वर. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अमलेश्वर में ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल दिया गया। प्राचार्य श्रीमती नीता गुप्ता मैडम द्वारा छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाने हेतु टिप्स भी बताए गए और समय का उचित उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय के एनर्जी क्लब के द्वारा विभिन्न गतिविधियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रभारी श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा जीवन में ऊर्जा की बचत को आत्मसात करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया।तथा इसके लिए शपथ भी लिया गया।विद्यालय की व्याख्याता स्मृति दुबे द्वारा विद्यालय हेतु 10000 राशि दान स्वरूप दिया गया।कक्षा 11 वी के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई।जिसको सभी ने सराहा।इकोक्लब तथा एनर्जी क्लब द्वारा 12 वी के समस्त छात्र छात्राओं को पेन व बोर्ड परीक्षा में उपयोग हेतु ट्रांसपेरेंट पाउच देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के शिक्षक शिक्षिकाएं- श्रीमती स्मृति दुबे,श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्री राहुल चंद्राकर एवम समस्त शालेय स्टॉफ राजेंद्र गायकवाड, श्रीमती शकुंतला बेक, मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,प्रेम साहू, कंचन,किरण सिन्हा, नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,पूजा साहू, सोमलता ठाकुर,स्वाति चौबे,वंदना तिवारी,अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, हीना सलूजा, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर, इंद्रजीत कुमार राय, भूमिका दाते, शुभ्रा मंडल, अदिति पांडे, दीपाली साहू,योगेंद्र कुमार साहू,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा सभी का विशेष सहयोग रहा।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 21 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!