Home » डॉ. धर्मेंद्र बने धोबी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

डॉ. धर्मेंद्र बने धोबी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित

पाटन. झेरिया धोबी समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 25 और 26 फरवरी को ग्राम भनशूली स्कूल परिसर में रखा गया था। 25 फरवरी को मां सरस्वती बाबा भोलेनाथ एवम राष्ट्र संत गाडगे बाबा जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन आरंभ हुआ आय व्यय का लेखा जोखा एवं सामाजिक समस्याओं का निपटारा किया गया। वही 26 फरवरी को सामाजिक पदाधिकारियों का चुनाव अधिकारी दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री विष्णु निर्मल ने संपन्न कराया जिसमे पाटन राज अध्यक्ष के लिए डॉ. धर्मेंद्र निर्मल निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष कृपा निर्मल कोषाध्यक्ष तुलेश्वर निर्मल सचिव तेन सिंग निर्मल निर्वाचित हुए। अतिथियों का आगमन हुआ।दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम के प्रमुख रूप से दुर्ग जिला अध्यक्ष विष्णु निर्मल उपाध्यक्ष घनश्याम संरक्षक पोसू निर्मल, डॉ. मदन रजक,दुर्ग राज अध्यक्ष जीवन निर्मल राज स्लाहकार पुना राम निर्मल स्लाहकर हेमंत पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण निर्मल प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय रजक महासंघ एवं प्रदेश भाजपा पदाधिकारी चूड़ामणि निर्मलकर, प्रदेश यूवा अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ राजा निर्मलकर उपस्थित थे। वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ समस्त अतिथियों के द्वारा संत गाडगे जी बाबा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का समाज के लोगों के द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया नव निर्वाचित अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए समाज की एकता व संगठन को मजबूत रखने एवम युवाओं की विशेष भागीदारी महिला प्रकोष्ठ के मजबूत संगठन की बात कही। युवा प्रदेश अध्यक्ष राजा ने निर्मलकर कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है इसलिए सभी लोगों को इस दिशा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खासकर युवाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है, क्योंकि भविष्य में समाज का बागडोर उन्हीं को संभालना है। समाज से बढ़कर कोई दूसरा नहीं है। यहां सभी एक समान हैं। समाज निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। प्रदेश महासचिव चूड़ामणि निर्मलकर ने कहा कि धोबी समाज सदैव समर्पण भाव से कार्य करता आया है। आज समाज जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ रहा है हम सदैव समाज की सोच के पक्षधर हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय निर्मल एवं उमाशंकर निर्मल ने किया आभार प्रदर्शन लक्ष्मण निर्मलकर ने किया सहित बड़ी संख्या में समाज के महिलाए एवं पुरुष युवक युवती उपस्थित थे।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 16 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!