Home » एक साल की बच्ची बनने वाली थी मां, दिमाग में पल रहा बच्चा, जानिए कैसे हुआ ये सब
Breaking राज्यों से विदेश

एक साल की बच्ची बनने वाली थी मां, दिमाग में पल रहा बच्चा, जानिए कैसे हुआ ये सब

आज के समय में दुनिया में घटित हो होने वाले ऐसे किस्से और घटनाएं सुनने और देखने को मिलते हैं जिनको लेकर हैरानी होती है. कई क्षेत्रों में लगातार हो रहे बदलाव और विकास की वजह से नई-नई खोजें हो रही हैं जिसका सीधा असर मेडिकल साइंस के क्षेत्र पर हो रहा है. इसी वजह से नई तकनीक की मदद से कई गंभीर रोगों का इलाज भी किया जा रहा है. लेकिन अब मेडिकल साइंस का एक ऐसा किस्सा सामने आया है जिसको लेकर हर कोई हैरान है. मेडिकल साइंस की यह घटना चीन में घटी है जिसके तहत यहां पर एक वर्षीय बच्ची में भ्रूण पल रहा था. इसके बारे में सुनकर हर किसी के पसीने छूट गए. इसको मेडिकल साइंस में अजूबा ही माना जा रहा है. इस घटना ने दुनिया में मेडिकल साइंस के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को हैरानी में डाल दिया है. एक खबर के मुताबिक चीन में एक साल पहले पैदा होने वाली बच्ची के दिमाग के अंदर से एक भ्रूण निकाला गया है. बताया गया है कि जन्म लेने के बाद बच्ची के दिमाग का साइज काफी तेजी से बढ़ रहा था. इस वजह से माता-पिता इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल लेकर गए. यहां पर बच्ची के दिमाग का सिटी स्कैन किया गया तो सबके होश उड़ गए. सिटी स्कैन की रिपोर्ट की जांच करने के बाद डॉक्टरों को उसके दिमाग में एक भ्रूण मिला. यह भ्रूण इस सबच्ची के दिमाग के अंदर करीब 4 इंच तक बढ़ गया था. दिमाग में ही भ्रमण की कमर की हड्डियों और उंगलियों के नाखूनों का विकास हो गया था. लेकिन अब एक लंबे और सफल ऑपरेशन के बाद बच्ची के दिमाग से उस भ्रूण को दिमाग से बाहर निकाला जा चुका है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!