Home » देश के किस हिस्से में होगी बारिश या शुष्क रहेगा मौसम ? जानें IMD की भविष्यवाणी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

देश के किस हिस्से में होगी बारिश या शुष्क रहेगा मौसम ? जानें IMD की भविष्यवाणी

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई थी, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि बारिश बुधवार से बंद है और मौसम भी शुष्क हो गया है. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग का मानना है कि राजधानी में लगभग एक हफ्ते मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन फिलहाल अप्रैल के इन शुरुआती दिनों में तापमान सामान्य से ऊपर जाने की उम्मीद नहीं है. इसकी वजह से गर्मी से राहत रहेगी और मौसम खुशनुमा बना रहेगा. राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में आसमान के मुख्यतौर पर साफ रहने की संभावना है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 126 यानी मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. साथ ही छह अप्रैल से आठ अप्रैल तक राजधानी का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में ही रहने का अनुमान है. बता दे कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है. राजस्थान में शुष्क रहेगा मौसम राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी ने फिर जोर पकड़ लिया है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार आज यानी छह अप्रैल से लेकर आठ अप्रैल के दौरान बीकानेर और जोधपुर के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की ही संभावना है. इसके अलावा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में भी दो-तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं आठ से नौ अप्रैल के बीच कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 45 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!