Home » ऐतिहासिक “कांग्रेस भवन” के जीर्णोद्धार पश्चात, जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक एवं कार्यालय प्रवेश पूजा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

ऐतिहासिक “कांग्रेस भवन” के जीर्णोद्धार पश्चात, जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक एवं कार्यालय प्रवेश पूजा

20 क्विंटल धान खरीदी पर जिला कांग्रेस की ओर से आभार

राहुल गांधी की आवास हेतु जिला कांग्रेस रायपुर द्वारा अपना आवास देने पोस्टर के माध्यम से अपील किया

आज दिनांक 10/04/2023 को गांधी मैदान स्थित ऐतिहासिक पुराने कांग्रेस भवन के जीर्णोद्धार पश्चात नये भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय की विधिवत पूजा अर्चना पश्चात जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने अपने साथी पदाधिकारियों के साथ कार्यालय प्रवेश किया । जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर की मासिक बैठक नये भवन प्रथम बार सम्पन्न हुई। ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधो वर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय का स्वागत किया एवं दोनो हाथ उठाकर मुख्यमंत्री को आभार प्रकट किये साथ ही सभी सहकारी बैंको के शाखाओ मे धान खरीदी की रकम आहारन करने आने वाले सभी किसानों को साफा भेट कर श्रम के लिए सम्मान करने का निर्णय लिया प्रत्येक जोन मे निरंतर बैठक आवश्यक रूप से लिया जाने का निर्णय लिया । जिस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं‌ वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने कांग्रेस के मजबूती के लिए ब्लाक,जोन,बूथ एवं वार्डो की बैठक कर कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही आगामी विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव मे सभी सीटों को जितने एवं लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही ,वही खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के किये गयी कार्यो को जन-जन तक पहुचाने की अपील की प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहु ने भूपेश बघेल के कार्यो को आकड़ो सहित प्रस्तुत कर विरोधियो को जवाब देने की बात कही पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा एवं धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, जनक राम वर्मा ,बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन सहित लोगो ने बैठक को आने वाले विधानसभा सभा चुनाव की रणनीति पर अपना उद्बोधन जिला पदाधिकारियों को दिया। बैठक मे उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष गण कोमल साहू,भारती देवांगन,दुर्गेश वर्मा,गिरधारी साहु,विद्याभूषण सोनवानी,योंगेंद्र सोलंकी , महेश अग्रवाल,मोहन लाल वर्मा,देव व्रत नायक,कृपा राम निषाद,चंद्रहास साहू,कन्हैया यादव, घनश्याम वर्मा,देवेंद्र मिश्रा,हरिशंकर निषाद,अरुण शुक्ला,दीपा साहु,लोकेश्वरी वर्मा,बसंत साहू,चुड़ामनी साहू,अश्वनी वर्मा,कमल भारती,संतोष पाल,आशीष दुबे,रंजीत गायकवाड़,कैलाश जायसवाल,भूषण साहू,राजू शर्मा,प्रणव सिंह,मंशा निर्मलकर,श्रवण निषाद सहित सैकड़ो की संख्या मे पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 19 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!