Home » पुलिया निर्माण से लोगों को राहत: लक्ष्मी साहू
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पुलिया निर्माण से लोगों को राहत: लक्ष्मी साहू

राजिम : गरियाबंद जिला के छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सांकरा में पुलिया व WBM रोड़ 1200 मीटर लागत 29 लाख 9 हजार रुपए का भूमि पूजन क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि क्षेत्र के जनता की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी हो रही है। छतीसगढ़ के कृषि एवं पंचायत मंत्री श्री रविंद्र चौबे का आभार जिन्होंने क्षेत्र के जनता की बात समझी औऱ पुलिया, WBM रोड की स्वकृति किया।इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी। बारिश के दिनों में भी उन्हें आवागमन में बाधा नहीं आयेगी और न ही उन्हे घूमकर जाना पड़ेगा, अब वे सरलता से अपने गन्तव्य तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रहीं है। दो रुपये किलो में गोबर खरीदी जा रही है, गोठानों में स्व-सहायता समूह के सदस्यों को स्वरोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांकरा सरपंच संतोष ध्रुव,राजकुमार ध्रुव, भगवात ध्रुव,ओमप्रकाश ध्रुव,वेदकुमार ध्रुव,सुभाऊ राम, तुलसी राम ध्रुव,सेवकराम ध्रुव,तिजूराम ध्रुव,हरिचन्द्र ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!