Home » 2 साल की बच्ची पर कुत्तों की झुंड ने किया हमला, पिता ने बचाई जान
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

2 साल की बच्ची पर कुत्तों की झुंड ने किया हमला, पिता ने बचाई जान

यूपी के आगरा ज़िले में शनिवार को घर के बाहर खेल रही 2 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने काट लिया। बच्ची सुबह अपने पिता के पीछे-पीछे घर के बाहर निकल गई थी। पिता काम पर चले गए और वह बाहर खेलने लगी। इसी बीच, आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम रितिका पर हमला कर दिया। बच्ची चिल्लाते हुए भागी, लेकिन कुछ ही दूर जाकर गिर गई। तभी कुत्तों ने बच्ची के गाल और कान को नोंच डाला। घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला रेवती की है।

बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े। कॉलोनी के लोग भी भागकर आए। बच्ची को कुत्तों से बचाया गया। परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। उसके नाक और गाल पर गहरे चोट के निशान हैं। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि बच्ची का इलाज किया जा रहा है। उसके चेहरे पर घाव हैं।

पिता ने भागकर बेटी को बचाया – बच्ची के पिता कृष्णा राज मिस्त्री का काम करते हैं। कृष्णा सुबह तकरीबन 9 बजे घर से काम पर जा रहे थे। उनके घर से निकलने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। अभी वह कुछ ही दूरी पर गए थे कि बेटी के चिल्लाने की आवाज आई। वह भागकर आए तो देखा बेटी को कुत्ते काट रहे हैं। तब तक बच्ची की मां भी घर से बाहर आ गई। उन्होंने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!