Home » भगवान परशुराम महाआरती की तैयारी बैठक
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

भगवान परशुराम महाआरती की तैयारी बैठक

रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवम् सर्व युवा ब्राह्मण परिषद की प्रथम बैठक प्रातः 11बजे से वृन्दावन हॉल, सिविल लाईन एवं सोशल एक्टिविटी ग्रुप बैठक शाम 4.30 बजे से होटल एमराल्ड, चंगोराभाठा में सम्पन्न हुई. बैठक में भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 29 अप्रेल 2023, शनिवार को संध्या 6.00 बजे, 11 सौ दीपों से महाआरती, नि:शुल्क स्वास्थ शिविर, विभिन्न स्पर्धायें, झूले, भोजन प्रसादी आदि के व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई. अध्यक्ष अरविंद ओझा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री परशुराम जी विप्र समाज के प्रमुख देव हैं. हमें अधिक से अधिक संख्या में महाआरती कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाना है. कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम जी, भगवान श्री विष्णु जी के षष्ठम अवतार हैं. भगवान परशुराम जी की पूजा-आरती से भगवान हमें भगवान श्री विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है जो शक्ति, वैभव, सम्पन्नता के देव हैं. उस दिन पूर्वान्ह 11 बजे नि:शुल्क स्वास्थ शिविर, सायं 4 बजे से विभिन्न मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति, 6 बजे से विशेष आमंत्रित अतिथियों का आगमन, स्वागत, सम्बोधन, 7.30 बजे भगवान श्री परशुराम जी की 11 सौ दीपों से महाआरती एवम् रात्रि 8.30 बजे से भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा ने सभी से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर विप्र महिलाओं से मेंहदी, रंगोली, पूजा थाली सजाओ आदि प्रतियोगिता में शामिल होने की अपील की. बैठक में सभी ने अपने विचार रखे. बैठक को विशेष रुप से दशरथ प्रसाद शुक्ला, अमृतलाल बिलथरे, महासचिव सुनील ओझा, राजेश सिंह, उपाध्यक्ष यशवंत पुरोहित, आर. मुरली, राजेन्द्र ओझा, दिलीप झा, नितिन शर्मा, जगदीश तिवारी ने भी संबोधित किया.

बैठक में प्रमुख रुप से राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र पाठक, सचिव रामवृत्त तिवारी, शशिकांत शर्मा बंटी, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, गीतिका झा, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, सुमन पाण्डेय, त्रिभुवन रीता तिवारी, राकेश वसुधा तिवारी, भानु प्रकाश पाण्डेय, जितेन्द्र बाजपेयी, सुनील शुक्ला, लक्ष्मी राव, अर्चना तिवारी, डा. कल्पना चौबे, संध्या मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. प्रीति पाठक व गिरजाशंकर दीक्षित जी का बैठक आयोजन में विशेष सहयोग रहा. मंच संचालन अरविन्द ओझा एवं आभार प्रदशर्न सुमन मिश्रा ने किया.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!