Home » मुख्यमंत्री को अतिथि पाकर गदगद हुआ यादव परिवार
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मुख्यमंत्री को अतिथि पाकर गदगद हुआ यादव परिवार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

रायपुर.

 यादव परिवार के घर लिया स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का आनंद 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्रमांक 23 स्थित श्रीमती गिरिजा और प्यारे लाल यादव के घर पहुंचे, जहां यादव परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती किया और पुष्प-गुच्छ तथा गमछा भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय, नगर निगम महापौर श्री एज़ाज़ ढेबर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 यादव परिवार के घर लिया स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का आनंद 

मुख्यमंत्री को अतिथि पाकर श्री प्यारेलाल यादव और श्रीमती गिरिजा यादव ने प्रसन्नता जाहिर की।  मुख्यमंत्री ने यादव परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया। परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ चेंच भाजी, अदौरी बड़ी,मिक्स वेज, गिल्की झुरगा, सेमी भाटा, खेड़हा, सलाद और पापड़ भी परोसा।

 यादव परिवार के घर लिया स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का आनंद 

मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए श्री यादव एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे। मुख्यमंत्री को श्रीमती यादव ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करती है। उनका परिवार संयुक्त है। पति के देहांत के बाद बच्चो सहित सभी मजदूरी का कार्य करते है।शासन द्वारा सभी का श्रम कार्ड बना है।इसके अलावा राशन कार्ड से शासन द्वारा नियमित रूप से खाद्यान्न  मिल रहा है।इसी तरह श्री प्यारेलाल यादव ने बताया कि बिजली बिल हाफ योजना से काफी राहत मिला है।पहले बिजली बिल की राशि अधिक होने से पटाने में बड़ी दिक्कत होती थी,पर अब योजना से हमे बहुत फायदा हो रहा है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!