Home » श्रीश्रीश्री रामचंद्र जी स्वामी मंदिर चंदखुरी का जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 4 मई से 7 मई तक
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

श्रीश्रीश्री रामचंद्र जी स्वामी मंदिर चंदखुरी का जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 4 मई से 7 मई तक

रायपुर। श्रीरामचंद्र जी स्वामी मंदिर बैस परिवार चंदखुरी के तत्वावधान में श्रीश्रीश्री रामचंद्र जी स्वामी मंदिर चंदखुरी का जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 4 मई से 7 मई तक किया गया है। चंद्रखुरी नगर पंचायत जिला रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक श्याम बैस ने बताया कि चंदखुरी नगर पंचायत जिला रायपुर में श्रीरामचंद्र जी स्वामी मंदिर, श्री हनुमान मंदिर एवं श्री शिव मंदिर तीनों मंदिरों को एक भव्य मंदिर के रूप में जीर्णोद्धार किया गया है। दिनांक 4 मई से 7 मई तक उक्त मंदिर में श्री शिव परिवार एवं राधाकृष्ण मंदिर में आचार्य श्री चंद्रशेखर तेन्नेटी जी एवं तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम् से पधारे वेद आचार्यों द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तथा नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में कराया जायेगा। इस महान धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य अतिथि महामहिम रमेश बैस राज्यपाल महाराष्ट्र शासन होंगे। इस पावन कर्म की रूपरेखा इस प्रकार है- 4 मई शाम 4 बजे कलश यात्रा, गणपति पूजा, पुष्पाह्नवचनं ऋत्विक वरुणा रक्षा सूत्र धारण, यज्ञ शाला प्रवेश अखण्ड दीप अराधना, 5 मई सुबह 8.30 बजे वेद स्वास्ति चतुर्वेद परायणम्, मंडप अराधना, अग्रि प्रतिष्ठा वास्तु होम नीराजनं मंत्र पुष्पम्, इसी दिन शाम 6 बजे वेद स्वतस्ति एवं नित्य पूजा अराधित मंत्र हवनम् धान्यधिवासनम् नीराजनं मंत्र पुष्पम चतुर्वेद स्वास्ति। 6 मई सुबह 8.30 बजे से वेद स्वास्ति जलाधिवासम्, क्षिराधिवासम् नित्य हवनम् मंत्र पुष्पम्, इसी दिन शाम 6 बजे से नित्य पूजा आराधित मंत्र हवनम्, शैयाधिवासम् पुष्पाधिवासम् नीराजनं मंत्र पुष्पम् चतुर्वेद स्वस्ति। 7 मई सुबह 7 बजे से वेद स्वस्ति अराधितमंत्र हवनम्, विग्रह प्रतिष्ठा नैनोमिलनम् गोदर्शनम् सर्वदर्शनम् महापूर्णाहुति अष्टोत्तर शत कलश, स्नान स्नापन अववृत स्नानाम् महा आशीर्वचनम् पंडित सत्कारम् प्रसाद वितरण, महाभंडारा दोपहर 2 बजे से। नगर पंचायत चंदखुरी के बैस परिवार ने सभी धर्मप्रेमी, भक्तगण, श्रद्धालु परिजनों से निवेदन किया है कि इस धार्मिक अनुष्ठान में सपरिवार ईष्टमित्रों सहित पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!