Home » नक्सलवाद को कुचलने सभी सरकारों को सख्त कदम उठाने की जरूरत
Breaking छत्तीसगढ़ दिल्ली देश राज्यों से

नक्सलवाद को कुचलने सभी सरकारों को सख्त कदम उठाने की जरूरत

file foto

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले ने समस्त देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले से समस्त देशवासी स्तब्ध सा हो गया है। देशभर में सोशल मीडिया के जरिये शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में हमारे जवान शहीद हो गए. नक्सलियों की यह कायराना हरकत बेहद परेशान करने वाली सूचना है. नक्सलवाद को कुचलने के लिए सभी सरकारों को तत्काल सख़्त कदम उठाने की जरूरत है. शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!