Home » जल बहिनियों के जल जीवन मिशन में योगदान की सराहना
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जल बहिनियों के जल जीवन मिशन में योगदान की सराहना

उत्तर बस्तर कांकेर. जल जीवन मिशन कांकेर अंतर्गत विकासखण्ड दुर्गुकोंदल के प्रथम बैच के आठ ग्राम पिडचोड, परभेली, लोहत्तर, सिलपट, सुपरपानी, जाडेकुर्से, डडईखेड़ा, गुमडी की जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला सामुदायिक भवन लोहत्तर विकासखण्ड दुर्गुकोंदल में जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्गुकोंदल श्रीमती संतो दुग्गा एवं ग्राम पटेल श्री कवल सिंह दीवान की उपस्थिति में संपन्न। कार्यशाला की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र में फूल माला अर्पित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला समन्वयक श्री कुमार सिंह तोप्पा द्वारा सर्वप्रथम जल जीवन मिशन के उद्देश्यों का संक्षिप्त में परिचय देते कार्यशाला की शुरुआत किए। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उपस्थित जल बहिनियों को ग्राम के प्रत्येक जल स्रोत व आंगनवाड़ी के जल का परीक्षण कर सभी को जल गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने को कहा। पश्चात श्री नवीन कुमार साहू जिला नोडल अधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कांकेर जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी देते व जल बहिनियों के कार्य एवं जल जीवन मिशन में उनकी भूमिका, पंप ऑपरेटर की भूमिका, जल कर की महत्ता, योजना के रख रखाव आदि की संक्षिप्त में जानकारी देते जल बहिनियों को जल जीवन मिशन में योगदान को सराहा। इसके बाद जिला समन्वयक आईएसए सुश्री निशा वामन द्वारा जल जीवन मिशन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को विस्तार से समझाया। पश्चात जिला समन्वयक सुश्री ज्योति शांडिल्य द्वारा जल बहिनियों को जल गुणवत्ता की संपूर्ण जानकारी देते ग्राम के जल स्रोत से जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करना सिखाया व अशुद्ध पेयजल से होने हानिकारक प्रभाव एवं जल जनित बीमारियों की जानकारी व उनसे बचने की जानकारी दी। इसके बाद ग्राम के जल स्रोत के पास जाकर जल नमूना लेकर जल बहिनियों द्वारा जल परीक्षण कर दिखाया गया। अंत में जल बहिनियों को जल गुणवत्ता से संबंधित बिंदुओं पर शपथ ग्रहण करवाते प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रमाण पत्र एवं कांकेर जिले में जल बहिनियों की पोशाक नीली साड़ी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उप अभियंता दुर्गुकोंदल श्री गिरेंद्र साहू द्वारा विकासखण्ड दुर्गुकोंदल में जल जीवन मिशन एवं पेयजल से संबंधित चल रहे कार्यों की जानकारी देते आभार व्यक्त कर समापन किया। कार्यशाला में जिला समन्वयक छत्रपाल साहू, लैब स्टाफ उपखण्ड भानुप्रतापपुर श्री मिनेश भावसार, श्री अनूप कुलदीप, श्री नागेश यदु, आईएसए एनजीओ दीप वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के टीम लीडर श्री कन्हैया लाल व प्रतिनिधि श्री बृजलाल मंडावी एवं अन्य उपस्थित हुए।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 3 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!