Home » केतन (कुणाल ) ने 78.16 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया विद्यालय का मान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

केतन (कुणाल ) ने 78.16 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया विद्यालय का मान


अमलेशवर. शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय अमलेशवर के हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम इस वर्ष बहुत ही अच्छा शत प्रतिशत रहा हैं। जिससे पालको व जनप्रतिनिधियो में भी रिज़ल्ट को लेकर काफी उत्साह हैं। 10 वीं कक्षा में अध्यनरत केतन साहू ने 78.16 अंक लेकर प्रथम श्रेणी में पास हुये हैं। उनके इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती नीता गुप्ता एवं सभी शिक्षक गण, श्रीमती किरण चन्द्राकर ,स्मृति दुबे, भानुप्रिया दुबे, नेहा शर्मा, शकुनतला बेक, रश्मी सिंह,राहुल चन्द्रराकर ने केतन को बधाई देते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना किये हैं । इसके पूर्व भी केतन ने माध्यमिक स्तर की राष्ट्रीय प्रावीण्य सूची पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, जिससे उसे शासन द्वारा विशेष छात्र वृत्ति भी मिल रहा हैं, आगे चल कर केतन और कडी मेहनत कर नेवी (जल सेना) मे आफिसर बनना चाहता हैं । केतन के साथ ही हाई स्कूल से 10 बच्चे व हायर सेकेंडरी से भी 12 बच्चे विशेष अंक लेकर उत्तीर्ण हुये हैं। केतन ( कुणाल ) सामाजिक कार्यकर्ता डाँ अश्वनी साहू व श्रीमती पुष्पा साहू के सुपुत्र हैं। केतन की इस उपलब्धि पर सी आर पी एफ में पदस्थ भैया मनीष साहू, चेन्नई में पदस्थ साइंटिस्ट भैया सोनु साहू, बी एस पी में पदस्थ बडे पापा जीवन साहू, सामाजिक कार्यकर्ता डुलेशवर साहू ( मामा जी), वीनू ,ज्योति, शशि, सरिता (सपना ),सावित्री, खुशी रूचि, पूजा, गीतेश, राम आसरा साहू ,श्री रामसहाय साहू सहित, अमलेशवर नगर पालिका के उपाध्यक्ष उमेश साहू (चाचा जी) ने केतन की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दिये हैं।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 5 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!