Home » यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप
Breaking देश राज्यों से

यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप

यूपीएससी ने यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्हेंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि सेलेक्शन हुआ है या नहीं. रिजल्ट देखने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in. ये यूपीएससी सीएसई के फाइनल नतीजे हैं जिन्हें ऊपर बतायी गई वेबसाइट से चेक किया जा सकता है. इशिता किशोर ने पहली रैंक पायी है.

इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट

  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर Examination या Results सेक्शन में जाएं.
  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर UPSC Final Result पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही फिर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
  • यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरे डिटेल डालें.
  • ये डिटेल डालकर सबमिट कर दें.
  • ऐसा करने के बाद download के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
  • ये आगे आपके काम आएगा.

ये है इस साल के टॉपर्स की लिस्ट

1 इशिता किशोर

2 गरिमा लोहिया

3 उमा हरति एन

4 स्मृति मिश्रा

5 मयूर हजारिका

6 गहना नव्या जेम्स

7 वसीम अहमद भट

8 अनिरुद्ध यादव

9 कनिका गोयल

10 राहुल श्रीवास.

इस बार की सिविल सेवा परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा. पहली तीनों पोजीशन पर लड़कियां ही रही हैं. इशिता किशोर ने पहली पोजीशन हासिल की. दूसरी पोजिशन पर रहीं गरिमा लोहिया और तीसरा पर उमा हरित एन. इस प्रकार आप देख सकते हैं कि तीनों पोजीशन पर लड़कियों ने कब्जा जमाया.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!