फिल्म द केरल स्टोरी के बाद, प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जिसका नाम है ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’. इस फिल्म का शूट शूरू हो चुका है.
‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग आज मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई, जिसमें विपुल अमृतलाल शाह, सनशाइन पिक्चर्स से आशिन ए. शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा मौजूद थीं. पूजा के बाद, अदा शर्मा ने अपने पहले शॉट को लोकेशन पर शूट किया.
फिल्म का शूट शुरू होने के साथ ही, अदा ने अपने पहले डायलॉग को भी डिलीवर किया, और उन्हें मिलिट्री पैंट, ब्लैक कमांडो टी-शर्ट, और कमांडो-स्टाइल बंधाना में देखा गया.
Previous ArticleBIG BREAKING छत्तीसगढ़ : भाजपा नेता को घर घुसकर मार दी गोली…मौत…
Related Posts
Add A Comment