रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है, और इसी माहौल के बीच एक बड़ी खबर यह निकल कर सामने आ रही है कि यहां के तीन कांग्रेस नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी आलाकमान के द्वारा इस संबंध में पार्टी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। पार्टी ने एआईसीसी मुख्यालय में राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर एक समिति का गठन किया है। एआईसीसी के सचिव राजेश तिवारी को इस समिति का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा को संयोजक और सुबोध हरितवाल को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है।

[metaslider id="184930"












