Home » छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत…भाभी और बहन घायल…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत…भाभी और बहन घायल…

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने खेत से लौट रहे बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवक की बहन और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा। इसके बाद शव सड़क पर रखकर लोगों की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाईश देकर शव चीरघर भेज दिया है।
पुलिस हादसे की जांच कर रही। मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार निवासी मोहित राम कैवर्त किसान हैं। उनका मल्हार में ही नेवारी मोड़ के आगे लक्ष्मण सागर के पास खेत है। शनिवार को उनका बेटा सूरज कैवर्त (18), बड़ी बहू लता केंवट, बेटी नेहा कैवर्त धान कटाई करने के लिए खेत गए थे। काम के बाद दोपहर करीब दो बजे सूरज अपनी भाभी लता और नेहा को लेकर बाइक पर घर लौट रहा था। रेस्ट हाउस के पास पीछे से आ रहे हाईवा के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार सूरज सड़क पर गिरकर हाईवा के पहियो के नीचे आ गया। इससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement