Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : लुट गई ‘पुष्पा-2’ की कमाई… लाखों रुपए लेकर भाग निकले दो युवक…
छत्तीसगढ़ देश मनोरंजन

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : लुट गई ‘पुष्पा-2’ की कमाई… लाखों रुपए लेकर भाग निकले दो युवक…

भिलाई। मुक्ता सिनेमा में अज्ञात ने सुरक्षा गार्ड को चाकू अड़ाकर पुष्पा 2 शो के रुपए लेकर दो युवक फरार होने का मामला सामने आया है। अज्ञात युवकों ने गार्ड को कमरे में बंदकर आराम से कलेक्शन के रुपए को लेकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पांच दिनों से उक्त सिनेमा हाल में पुष्पा 2 हाउसफुल चल रही है। प्रतिदिन कलेक्शन भी भारी भरकम आ रहा है। सोमवार तड़के सुबह 4 बजे लाखों रुपए की लूट अज्ञात ने कर दिया। उक्त रुपए रविवार के अंतिम शो के थे। भोर में 4 बजे दो युवक सिनेमाघर के भीतर प्रवेश कर यहां के गार्ड से मारपीट करते हुए चाकू टिकाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद लॉकर की चाबी लेकर 1 लाख 34 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। सुबह जब सिनेमा हाल खुला तो वहां के कर्मियों को घटना की जानकारी हुई। उसके बाद कर्मियों ने सूचना मैनेजर को दी गई। जिसके बाद भिलाई तीन पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है। खबर लगने पर पुलिस मुक्ता सिनेमा पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान सिनेमा हाल के मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उपलब्ध कराया है। जिसमें दो युवक दिख रहे है। गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की जा रही है। इस चोरी की वारदात से भिलाई तीन पुलिस संदिग्धों पर पैनी नजर रख पूछताछ करने में जुटी हुई है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement