Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बीच सड़क पर मिली युवती की लाश…रिसेप्शनिस्ट थी….
Breaking एक्सक्लूसीव क्रांइम छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बीच सड़क पर मिली युवती की लाश…रिसेप्शनिस्ट थी….

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आवराझरिया घाट में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर मिले चोट के निशानों के आधार पर एक्सिडेंटल व ब्लाइंड मर्डर मान कर चल रही है।
बताया जा रहा है कि बलरामपुर से होकर गुजरने वाली एनएच 43 के आवराझरिया घाट पर सड़क के बीचों-बीच युवती की लाश मिली थी, जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर बलरामपुर कोतवाली पुलिस पहुँची थी, पुलिस ने युवती के पास बरामद की हुई पर्स के आधार पर उसकी शिनाख्त अम्बिकापुर निवासी पूजा देवांगन के रूप में की थी। इसके साथ ही पुलिस को कई बैंकों के 7 एटीएम एक ब्लैंक चेक व 5 हजार 70 रुपये मिले थे। मृत युवती के सम्बंध में प्रथम दृष्टया पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी कि युवती अम्बिकापुर में ही एक निजी कंसल्टेंसी में रिसेप्शनिस्ट थी।

Advertisement

Advertisement