Home » साईं नगर जोरा में महिलाओं द्वारा आंवला नवमी की पूजा संपन्न
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

साईं नगर जोरा में महिलाओं द्वारा आंवला नवमी की पूजा संपन्न

श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा का समिति भवन परिसर साक्षी बना आंवला नवमी पूजा का जहां पर भक्ति रस में डूबकर कॉलोनी की महिलाओं द्वारा विधि विधान से पूजा पूर्ण की गई! श्रीमती ज्योति मौर्य समिति की सह सचिव, श्रीमती द्रौपदी सूर्यवंशी समिति की कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती मालती राय, श्रीमती उषा गुप्ता और आकांक्षा इस पावन अवसर पर विशेष रूप से शामिल रही। आंवला नवमी पूजा कार्यक्रम की विशेष खासियत यह भी रही कि सभी महिलाओं के द्वारा अपने-अपने घरों से विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर पूजा स्थल पर लाए गए थे जहां पर सभी ने मिलजुल कर पूजा संपन्न होने के पश्चात ग्रहण किया। एक अकेले आंवला नवमी का पूजा कार्यक्रम ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष भर के तीज त्योहार जैसे की दीपावली, होली, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, रामनवमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और महाशिवरात्रि आदि अनेकों धार्मिक अवसरों पर इसी प्रकार कॉलोनी की महिलाओं द्वारा संगठित होकर सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न किए जाते हैं इसी कड़ी में निकट भविष्य में समिति भवन के मुख्य मंच में देवउठनी ग्यारस एकादशी का कार्यक्रम किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement