Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : चलती गाड़ी से कभी भी सिर बाहर निकालने की गलती ना करें…यहां उल्टी करने युवक ने निकाला सिर…तभी हो गया ये भयानक हादसा…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : चलती गाड़ी से कभी भी सिर बाहर निकालने की गलती ना करें…यहां उल्टी करने युवक ने निकाला सिर…तभी हो गया ये भयानक हादसा…

बीजापुर। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक उल्टी करने के लिए सिर बाहर निकाला था। तभी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक का सिर 2 हिस्सों में बंट गया। हादसा नगाराम के पास हुआ है। युवक का नाम सुमन कारम है, जो कि बीजापुर के आवापल्ली का रहने वाला था। युवक स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ था। एक दिन पहले अपने परिचित लोगों के साथ मेडाराम गया था। शनिवार की देर रात सभी लौट रहे थे।नगाराम के पास सुमन को उल्टी होनी शुरू हुो गई। गाड़ी के शीशे से बाहर सिर निकालकर उल्टी कर रहा था। इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को साइड से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरस्त था कि युवक का सिर दो हिस्सों में बंट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement