छतीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. पांच साल से सत्ता में रही कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में अब केवल 35 सीटों पर सिमट कर रह गई है. एक तरफ जहां बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर कई बीजेपी कई नामों पर विचार मंथन कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसको लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं क्योंकि कांग्रेस के पास गिनती के अनुभवी चेहरे ही बचे हैं.
इस चुनाव में कांग्रेस के 14 विधायक तो ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं बाकी 21 विधायकों में ज्यादातर दूसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले हैं. यानी कुल मिलाकर विपक्ष के पास गिनती के अनुभवी चेहरे बचे हैं. इनमें भी कोई बड़ा वक्ता नहीं है. पहला नाम तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है. दूसरे नंबर पर नाम आता है विधानसभा अध्यक्ष रहे डॉ. चरणदास महंत का. इनके अलावा पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा और लखेश्वर बघेल के नाम शामिल है.