खाने में हम सब देसी घी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पैरों के तलवे में देसी घी से मालिश करने के कई फायदे मिलते हैं. पैरों के तलवों की मालिश करने से शरीर और दिमाग दोनों को आराम मिलता है. यह तनाव कम करती है और अच्छी नींद लाती है. साथ ही कई बीमारियों को भी दूर करता है. आपको बता दें कि यदि आप रात में घी से पैरों के तलवों की मालिश करते हैं तो आपके चेहरे पर निखार आ सकता है. यह सूनने में आपको अटपटा लगेगा लेकिन यह बिल्कुल सच है. आइए जानते पैरे के तलवे में देसी घी से मालिश करने के कई फायदे…
नींद न आने की समस्या
पैरों के तलवों में घी लगाने से अनिद्रा दूर हो जाती है ये एक प्राकृतिक उपाय है. रात को सोने से पहले अपने पैरों के तलवों और पंजों पर गर्म घी की मालिश करें. इससे पैरों में रक्त संचार बढ़ता है और शरीर को आराम मिलता है. घी में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो तनाव कम करने में मदद करते हैं. इस घरेलू नुस्खे को आजमाने से आपको अच्छी नींद आएगी और अनिद्रा की समस्या दूर होगी. इसे दो से तीन हफ्ते तक रोजाना अपनाने पर असर दिखेगा.
तनाव और चिंता दूर
इसके लिए रात को सोने से पहले अपने पैरों को गुनगुने पानी से धो लें. फिर देसी घी में हल्का गर्म करके अपने पैरों के तलवों और अंगूठे के आसपास अच्छी तरह मालिश करें. मालिश कुछ 10-15 मिनट तक करें. देसी घी में विटामिन ए, ई और के होते हैं जो तनाव कम करने में मदद करते हैं. पैरों की मालिश से भी शरीर की मांसपेशियां ढीली पड़ती हैं और मानसिक तनाव दूर होता है.
स्किन के लिए फायदेमंद
घी में विटामिन ए, ई, के और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं. ये स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं. पैरों के तलवे में देसी घी की मालिश से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे स्किन पर नई सेल्स बनती हैं और रंग साफ होता है. घी में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाते हैं.यह किसी भी प्रकार के स्किन इरिटेशन या इंफेक्शन को भी दूर करता है.
इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
पैरों के तलवे पर लगाएं यह तेल फिर देखें कैसे निखरता है आपका चेहरा
Previous Articleकोरोना के बाद दिल्ली में कम जन्म, अधिक मौतें, वार्षिक रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
Next Article पं. धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.