Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहे पिता को ट्रक ने मारी टक्कर… 3 की मौत…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहे पिता को ट्रक ने मारी टक्कर… 3 की मौत…

अभनपुर। अभनपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। पिता अपने दो बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए बाइक पर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को एक तेज ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में पिता और दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई। घटना गोबरा नवापारा के तर्री रोड पर स्थित बागदेहीपारा स्कूल के पास की है। खबरों के मुताबिक, दिवंगत गोबरा नवापारा का स्थानीय निवासी था, जो गोड़पारा में रहता था और अपने बच्चों को तर्री के गांव के स्कूल में छोड़ता था।

Advertisement

Advertisement