Home » पिता चाहते थे शिक्षक बने भजनलाल… पर किस्मत ने मुख्यमंत्री बना दिया
Breaking एक्सक्लूसीव देश राजस्थान राज्यों से

पिता चाहते थे शिक्षक बने भजनलाल… पर किस्मत ने मुख्यमंत्री बना दिया

जयपुर। राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक किसान परिवार से हैं। बता दें कि भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता के मुताबिक, वह भजन लाल शर्मा को अध्यापक बनाना चाहते थे और इसी लिए बीएड करवाई थी। वे बताते हैं- भजनलाल शर्मा को राजनीति करने का शौक था और वह जब माध्यमिक शिक्षा के लिये नदबई पहुंचे तभी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आ गए थे। भजनलाल शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों इकाई अध्यक्ष नदबई , प्रमुख नदबई ,सह जिला संयोजक भरतपुर ,कॉलेज इकाई प्रमुख भरतपुर ,सह जिला प्रमुख भरतपुर के दायित्वों का निर्वहन करते हुए एबीवीपी के 1990 में कश्मीर मार्च में 100 कार्यकर्ताओं के साथ ऊधमपुर तक मार्च कर गिरफ्तारी दी। भजनलाल शर्मा को 1991-92 में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिम्मेदारी मिली थी. संगठन में मजबूती से कार्य करते हुए आगे बढ़ते गए और बीजेपी के संगठन में वर्ष 2009 से 2014 तक भरतपुर के जिलाध्यक्ष के पद रहें. उसके बाद वर्ष 2014 से 2016 तक प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे वर्ष 2016 से लेकर अब तक प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों रहकर संगठन में जिम्मेदारी से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं।

Advertisement

Advertisement