Home » क्रिसमस डे पर यहां लगता है दुनिया का सबसे बड़ा मेला
Breaking देश राज्यों से

क्रिसमस डे पर यहां लगता है दुनिया का सबसे बड़ा मेला

साल का आखिरी महीना चल रहा है. सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. आज से एक दिन छोड़कर क्रिसमस है. हिंदू धर्म में जो दर्जा दिवाली को है. मुस्लिम धर्म में जो दर्जा ईद को है. ईसाई धर्म में वही दर्जा क्रिसमस को है. पूरी दुनिया में क्रिसमस बड़ी ही धूमधाम और खुशी के साथ मनाया जाता है. पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं. भारत में भी क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां भी खूब पार्टियां की जाती हैं. संगीत बजाया जाता है एक दूसरे को गिफ्ट दिए जाते हैं. लेकिन विदेश में इस त्यौहार की अलग ही धूम है. दुनिया के कई देशों में क्रिसमस के दिन मेले लगते हैं. जिनमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं. क्या आपको पता है क्रिसमस के दिन दुनिया में सबसे बड़ा मेला कहां लगता है. चलिए जानते हैं.
वियना में लगता है सबसे बड़ा मेला
कल से ही क्रिसमस की धूमधाम आपसास दिखाई देने लगेगी. हर जगह अभी से इसकी तैयारियां हो चुकी हैं. दुनिया में कई ऐसी जगहें भी हैं. जहां क्रिसमस के दिन मेले आयोजित होते हैं. क्रिसमस के सबसे बड़े मेले की बात की जाए तो यह ऑस्ट्रिया में लगता है. ऑस्ट्रिया दुनिया के खूबसूरत देशों में से एक है. ऑस्ट्रिया के शहर वियना में इसका आयोजन होता है. विएना के ऐतिहासिक सिटी हॉल राथौस के पास इसका आयोजन होता है. जहां तरह-तरह की दुकानें सजाई जाती हैं. खूब रौशनी का इंतजाम होता है. बताया जाता है कि यह मेला 18वीं शताब्दी से हर साल आयोजित हो रहा है. यहां तकरीबन हर साल 30 लाख लोग आते हैं.
गोवा में भी होती है क्रिसमस की धूम
भारत में भी क्रिसमस को लेकर गजब का उत्साह होता है. गोवा में हमेशा ही माहौल पार्टियों वाला होता है. लेकिन सर्दियों में और खासतौर पर क्रिसमस के दिनों में यहां की रौनक अलग ही लेवल पर पहुंच जाती है. गोवा में क्रिसमस को बड़े ही शानदार तरीके से मनाया जाता है. क्रिसमस के दौरान, सिर्फ चर्च ही नहीं, बल्कि सड़कें और इमारतें में भी रंगीन लाइट्स दिखाई देती है. भारत में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए गोवा टूरिस्ट्स की भी सबसे पंसदीदा जगहों में से एक है.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement