Home » और 112 की टीम ने ऐसे बचाई युवक की जान…, पुलिस अधीक्षक ने की पुरस्कृत करने की घोषणा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

और 112 की टीम ने ऐसे बचाई युवक की जान…, पुलिस अधीक्षक ने की पुरस्कृत करने की घोषणा

बिलासपुर । सोमवार तड़के 3 बजे इमरजेंसी कॉल पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की डायल 112 टीम ने फांसी पर लटके एक युवक को फंदे से उतारकर उसकी जान बचा ली। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। बिलासपुर पुलिस को रायपुर के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से सूचना मिली कि सिरगिट्टी थाने के अंतर्गत एक आदमी का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद वह घर के सामने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश कर रहा है। इसकी सूचना उस क्षेत्र में तैनात क्विक रिस्पांस टीम 112 को दी गई। टीम के आरक्षक हरिशंकर चंद्रा और अरुण कश्यप 10 मिनट के भीतर बताए गए स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ी की और गाड़ी के ऊपर चढ़कर युवक का फंदा काट दिया। फांसी लगाने के कारण वह बेहोश हो गया था, जिसे पानी डालकर होश में लाया गया। 112 वाहन में ही उसे सिम्स हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया। दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी में तत्परता के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने प्रशंसा की है और उन्हें अलग से प्रशस्ति पत्र देने तथा पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Advertisement

Advertisement