Home » राम मंदिर निर्माण गर्व की बात,अब रामराज्य का अटल स्वप्न हो जल्द पूरा: प्रदेश प्रवक्ता सिंह
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

राम मंदिर निर्माण गर्व की बात,अब रामराज्य का अटल स्वप्न हो जल्द पूरा: प्रदेश प्रवक्ता सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता सह अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य) बिरेंदर सिंह ने राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा के उद्घाटन को सम्पूर्ण भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरवम्यी क्षण बताया जिसमें राष्ट्रीय सौहार्द की झलक भी दिखी जो की सब से महत्वपूर्ण हिस्सा था,तथा इस अनमोल क्षण का हिस्सा हम सब ने बन कर दीपावली की रूप में परिवार सहित मनाया।श्री सिंह ने आगे बताया कि राम मंदिर तथा खुशाली,प्रगति,शांति का राम राज्य स्वर्गीय अटल जी का प्रमुख एजेंडा रहा है जिसमें राम मंदिर निर्माण तो हो चुका परंतु सब से कठिन है राम राज्य स्थापना जिसमे सरकारों तमाम कोशिशों के बावजूद अभी भी दूर हैं।श्री सिंह ने ये भी कहा कि लगभग मैं 20वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में हूं तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विकास संबंधी कार्यों को देख रहा हूं।एक और जहां सरकारों को बढ़ती आबादी के बावजूद प्रति व्यक्ति को आज बिजली,राशन,निशुल्क इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड,शासकीय हस्पताल में निशुल्क ब्लड यूरीन आदि जांच,आवास अनुदान ,किसानों को अनुदान,जैसी मूलभूत सुविधाएं देकर राष्ट्र को उन्नति की और ले जाने का काम अवश्य किया है,जिसके लिए सभी सरकारी नेतृत्वकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं,परंतु अभी भी कई क्षेत्र विशेष कर प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को सम्मानित वेतन,सुरक्षा सुविधाएं ,सड़क दुर्घटनाएं, ठेका श्रमिकों द्वारा शासकीय के समान कार्य परंतु वेतन में अति विसंगति ,शासकीय कर्मी द्वारा अच्छा वेतन पाने के बावजूद भ्रष्ट आचरण ,महिलाओं बच्चों बुजुर्गों के विरुद्ध शोषण ,पावर का गलत इस्तमाल,सिटीजन चार्टर का पालन नहीं होना,हर शासकीय सुविधा के लिए लाइन लगाना आदि ,चॉइस सेंटर्स द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली आदि,कुछ ऐसे गंभीर विषय हैं जिसपर रोक लगाने सरकार यथासंभव प्रयास कर रही है ,परंतु फिर भी इन सब से जनता को बहुत तकलीफ परेशानी होती है,जिस ओर तत्काल ठोस तरीके से कार्ययोजना लागू साथ ही साथ ऑनलाइन टोकन सिस्टम, अप्वाइंट मेंट सिस्टम को आवश्यक जन सुविधा के समस्त क्षेत्र में लागू करने की आवश्यकता है ताकि इस सब तकलीफों से भी जनता को निजात मिले और स्वर्गीय राजीव जी ,तथा विशेष कर आधुनिक भारत में राम राज्य का स्वप्न देखने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के संकल्प को सत प्रतिशत पूरा किया जा सकेगा,तथा ऐसे पुनीत कार्यों में समस्त समान वैचारिक सामाजिक संगठन सदैव सहभागी बनेंगे ।

Advertisement

Advertisement