Home » VIDEO : बत्तख को चढ़ा मॉडलिंग का बुखार… रैंप वॉक करते हुए आई नजर… यहां देखें वीडियो
देश विदेश

VIDEO : बत्तख को चढ़ा मॉडलिंग का बुखार… रैंप वॉक करते हुए आई नजर… यहां देखें वीडियो

ये सोशल मीडिया का दौर है और इस दौर में कुछ भी सिर्फ चंद सेकेंड्स में वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर कोई डांस करते हुए वीडियो डालता है तो कोई खाना बनाते हुए अपनी वीडियोज को शेयर करता है. अब जानवर भी सोशल मीडिया के ट्रेंड से अछूते नहीं हैं. जानवर भी कैमरा को देखकर अपनी चाल को बदलते दिख रहे हैं.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बत्तखों का एक ग्रुप जा रहा है और उसमें एक बत्तख बिल्कुल किसी मॉडल की तरह अपनी रैंप वॉक करते हुए जा रही है. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को देखकर आप कहेंगे कि ऐसी रैंप वॉक तो कोई मॉडल भी नहीं कर पाएगी. वीडियो देखकर कोई इसकी तुलना किसी मॉडल्स से कर रहा है तो कोई कह रहा है कि बत्तख को भी मॉडलिंग का बुखार चढ़ गया है.
यहां देखें वीडियो


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बत्तखों के ग्रुप से एक बत्तख ऐसे चल रही है जैसे कोई मॉडल रैंप पर कैट वॉक कर रही है. बत्तख का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडियो पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो को @Fun_viral_vids नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो शेयर होते ही बड़ी तेजी से वायरल भी हो गया. वीडियो को अब तक करीब 1 लाख 32 हजार लोगों ने देखा है. वहीं करीब 1K लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. लोग पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…यह मिक जैगर की तरह चल रही है, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा रैंप वॉक करती हुई बत्तख. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement