Home » परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की बाइक पेड़ से टकराई… दो की मौत… एक की हालत नाजुक
Breaking देश राज्यों से

परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की बाइक पेड़ से टकराई… दो की मौत… एक की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे दो छात्रों की जान चली गई और एक बुरी तरह घायल हो गया.
फिलहाल, घायल छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मृत छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्यवाही में जुट गई है. मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
पूरा मामला डेरापुर थाना क्षेत्र के रतनियापुर ईट भट्ठे के पास है, जहां परौख राजकीय इंटर कालेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर एक बाइक से तीन छात्र घर लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक अचानक से अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. जिसमें तीनों छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए.
घायल तीनों छात्रों को स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस से सीएचसी डेरापुर में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने 18 वर्षीय प्रवीण यादव को मृत घोषित कर दिया और शिशुपाल सिंह व अनिरुद्ध यादव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचते ही वहां के डॉक्टरों ने अनिरुद्ध यादव को भी मृत घोषित कर दिया.
तीनों छात्र बिरिया गांव के रहने वाले थे जो एक साथ ही एक ही बाइक पर पेपर देने गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक छात्रों के घर कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.
मामले में सीओ डेरापुर शिव ठाकुर ने बताया की डेरापुर थाना क्षेत्र के रतनियापुर गांव के पास तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से हादसा हुआ है. घायलों को अस्पताल भेजा गया था, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. एक घायल का इलाज चल रहा है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

Advertisement