Home » स्पा सेंटर में काम करने वाली विदेशी युवती का मिला जला हुआ शव, हत्या या आत्महत्या…?
Breaking क्रांइम गुजरात देश राज्यों से

स्पा सेंटर में काम करने वाली विदेशी युवती का मिला जला हुआ शव, हत्या या आत्महत्या…?

गुजरात के सूरत के मगदल्ला निवासी और इस्कान मॉल के एक स्पा में करने वाली थाइलैड युवती का जला हुआ शव मिलने के बाद से ही हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार स्पा में काम करने वाली थाईलैंड की युवती वरिन्दा बुर्जोन उर्फ मिमी मगदल्ला गांव में स्थित भैया स्ट्रीट में किराए के मकान में रहती थी। रविवार को सुबह करीबन 7.30 बजे उसके कमरे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया तो आसपास के लोग जमा हो गए। इसके बाद मकान मालिक को घटना के बारे में बताया गया। मकान मालिक का दामाद हितेश कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसा तो उसे धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। उसने तुरंत ही पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद वहां जल रहे चादर को खींचा तो नीचे युवती का पैर दिखाई दिया। इसके बाद हितेश ने पुलिस को फोन करके घटना के बारे में बताया। उमरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्घटना की शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, फॉरेंसिक की टीम ने हत्या होने की आशंका जताई है। फिलहाल अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि हत्या हुई या हादसा है।

Advertisement

Advertisement