Home » भाषण देते हुए मंच पर बेहोश हुए नितिन गडकरी
Breaking देश राज्यों से

भाषण देते हुए मंच पर बेहोश हुए नितिन गडकरी

यवतमाल । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को दोपहर महाराष्ट्र के यवतमाल में एक चुनावी रैली के दौरान बेहोश हो गए। नितिन गडकरी, जिन्होंने भाजपा के नागपुर उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ा था। राजश्री पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे, राजश्री पाटिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के धड़े से हैं, और यवतमाल-वाशिम के लिए सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के उम्मीदवार है। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल शहर में एक चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर बेहोश हो गए। जानकारी के मुताबिक, महायुति उम्मीदवार राजश्री पाटिल के प्रचार भाषण के दौरान गडकरी मंच पर लड़खड़ाकर गिर गये, फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। नितिन गडकरी को 2018 में भी इसी तरह की घटना के शिकार हुए थे। जब वह अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो गए थे। पता चला कि उनका ब्लड शुगर कम हो गया था, जिससे चक्कर आने लगे। मंत्री वजन बढ़ने की समस्या से भी जूझ रहे हैं और इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने सर्जरी भी कराई है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 9 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!