Home » BIG BREAKING कांग्रेस छोड़ने वाली राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन बीजेपी में हुए शामिल
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

BIG BREAKING कांग्रेस छोड़ने वाली राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन बीजेपी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन दोनों मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
राधिका खेड़ा और शेखर सुमन ने दिल्ली स्थित बीजेपी के हेडक्वार्टर में पार्टी की सदस्यता ली. कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. राधिका ने कहा था कि सुशील ने मुझे शराब ऑफर की थी. उन्होंने रात बजे मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया था.
कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा था कि मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है, लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया. महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत ‘रघुपति राघव राजा राम’ से करते थे. मुझे असलियत तब पता चली जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई और वहां से लौटने के बाद मैंने अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगा दिया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी. जब भी मैंने तस्वीरें या वीडियो पोस्ट किए तो मुझे डांटा गया और पूछा गया कि जब चुनाव चल रहे थे तो मैं अयोध्या क्यों गई?

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 23 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!