Home » मालगाड़ी के चार डिब्बों में लगी भीषण आग… इस रूट पर प्रभावित हुआ रेलवे यातायात…
Breaking देश राज्यों से

मालगाड़ी के चार डिब्बों में लगी भीषण आग… इस रूट पर प्रभावित हुआ रेलवे यातायात…

गर्मी के कारण आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। आग लगने की एक और घटना राजस्थान में देखने को मिली। यहां झालावाड़ रोड के श्रीछत्रपुरा रेलवे ट्रैक पर खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे में भीषण आग गई। स्टेशन पर खढ़ी मालगाड़ी के चार डिब्बों में लगी भीषण आग की सूचना आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर भवानीमंडी व रामगंजमंडी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान आग बुझाने के लिए फायर फाइटरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर आग पर काबु पाया जा सका।
ट्रेन के डिब्बे में लगी भीषण आग
बता दें कि ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की इस घटना के बाद दिल्ली-मुंबई रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। बता दें कि इस घटना के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रुकवाया गया। बता दें कि अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि इसकी जांच शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस तरह की ही घटना राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिली है। दरअसल यहां कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पुलिस थाने में भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

Advertisement