लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुआ. आम चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले आज एग्जिट पोल जारी हो रहे हैं. एग्जिट पोल 2024 को लेकर इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा कुछ ही देर में जारी होने वाला है. पॉलिटिकल एनालिस्ट नरेश अरोड़ा ने कहा कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को कुछ सीटों का फायदा हो सकता है. कुछ राज्यों में बीजेपी को नुकसान हो रहा है, लेकिन पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भाजपा को फायदा भी होगा. ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को फायदा होगा. यहां तक कि यूपी में भी और सीटें बढ़ सकती हैं. हालांकि, बीजेपी को कर्नाटक, राजस्थान और पंजाब में नुकसान झेलना पड़ सकता है, लेकिन यह नुकसान बड़ा नहीं होगा. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही अब 4 जून को नतीजों का इंतजार शुरू हो चुका है. इससे पहले आज एग्जिट पोल 2024 के नतीजे सामने आएंगे. एग्जिट पोल के नतीजों से काफी हद तक साफ हो जाएगा कि 2024 में किसकी सरकार आने वाली है. एबीपी न्यूज पर सीवोटर की ओर से किए गए एग्जिट पोल के नतीजे कुछ ही देर में सामने आएंगे.