वायनाड। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद राहुल गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय नेता एवं लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार एनी राजा से 1,86,265 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में मलयालम सिने स्टार एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी एलडीएफ के वी सुनील कुमार से 56508 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) उम्मीदवार के. मुरलीधरन तीसरे स्थान पर हैं।
इस बीच केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद के सुधाकरन कन्नूर लोकसभा क्षेत्र में माकपा के जिला सचिव एवं एलडीएफ के उम्मीदवार एम वी जयराजन के खिलाफ 40438 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के उम्मीदवार शफी परम्बिल वडकारा निर्वाचन क्षेत्र में एलडीएफ के केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के खिलाफ 28584 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
यूडीएफ उम्मीदवार एम के राघवन कोझिकोड लोकसभा क्षेत्र से एलडीएफ के राज्यसभा सांसद इलामारम करीम के खिलाफ 97362 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
कासरगोड लोकसभा क्षेत्र में यूडीएफ उम्मीदवार राजमोहन उन्नीथन एलडीएफ के एम वी बालाकृष्णन से 15308 वोटों से आगे चल रहे हैं। यूडीएफ उम्मीदवार वी के श्रीकंदन पलक्कड़ लोकसभा क्षेत्र में एलडीएफ के माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य ए विजयराघवन के खिलाफ 48637 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
एलडीएफ के केरल देवास्वोम एवं एससी/एसटी मंत्री के. राधाकृष्णन अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की मौजूदा सांसद राम्या हरिदास से 12342 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
आईयूएमएल के यूडीएफ उम्मीदवार ई टी मुहम्मद बशीर और अब्दुल समधानी क्रमशः मलप्पुरम और पोन्नानी लोकसभा क्षेत्रों से 120428 वोटों पर 102651 वोटों से आगे चल रहे हैं।
यूडीएफ 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजग और एलडीएफ 20 सीटों में से तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर तथा अटिंगल और अलाथुर लोक सीटों पर आगे चल रही है।
[metaslider id="184930"
Previous ArticleVIDEO : बस में महिला की डिलीवरी… फिल्मी स्टाइल में ड्राइवर ने पहुंचाया अस्पताल… भागे आए डॉक्टर नर्स…
Next Article बिना छीले खीरा खाने के फायदे?
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













