एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो स्कूल टीचर्स पर आरोप लगाती है कि वो बच्चों के मां-बाप को जानबूझकर परेशान करते हैं. वीडियो में महिला बच्चों को दिए जाने वाले हॉलीडे होमवर्क को लेकर शिकायत करती दिख रही है. इस 33 सेकंड के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसे एक्स पर Eminent Woke नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इसे 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
वायरल वीडियो में महिला कहती है, ‘सब टीचर्स को पता होता है कि वो जो प्रोजेक्ट और होमवर्क दे रहे हैं, वो कोई बच्चा नहीं करेगा. उनके मां-बाप करेंगे. उनको पता होता है. वो जानबूझकर उनके मां-बाप को परेशान करने के लिए… कि वो छुट्टी न मना पाएं अच्छे से इसलिए इतने सारे प्रोजेक्ट वर्क दे देते हैं. उनको पता होता है कि बच्चे तो करेंगे नहीं, मां-बाप करेंगे बैठकर. तो अब हम कर रहे हैं. बच्चे खेल रहे हैं. तो हाथ जोड़कर विनती है टीचर्स से कि उतना ही होमवर्क दें जो बच्चे खुद कर पाएं.’ कई सोशल मीडिया यूजर्स महिला की बात से सहमति जता रहे हैं और अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, ‘यह समस्या सच में है. मेरे पड़ोस में चौथी कक्षा की लड़की को कंप्यूटर की जनरेशंस पर एक PPT प्रेजेंटेशन बनाने का होमवर्क मिला. और स्कूल ने मान लिया कि चौथी कक्षा के सभी 200-300 छात्रों के पास घर पर कंप्यूटर है और वो PPT का इस्तेमाल करना जानते हैं. मैं उसका प्रोजेक्ट बना रहा हूं.’
हालांकि, कई अन्य लोगों ने कहा कि माता-पिता को बच्चों को अपना होमवर्क स्वयं पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नहीं. माता-पिता बच्चों के साथ ऐसा कर रहे हैं. उन्हें बच्चों में अपना काम खुद करने की जिम्मेदारी की भावना पैदा करने की जरूरत है. मदद करना ठीक है लेकिन माता-पिता को प्रोजेक्ट वर्क नहीं करना चाहिए. अधूरे काम का खामियाजा और परिणाम एक बार बच्चे को भुगतने दीजिए. वो सीखेंगे.'(aajtak.in)