Home » अब बस से स्कूल जाएंगे पुलिस परिवार के बच्चे
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अब बस से स्कूल जाएंगे पुलिस परिवार के बच्चे

एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस परिवार के बच्चों के लिए एक बस सेवा की शुरुआत की। बुधवार को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस बस को रवाना किया, जो बच्चों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत प्रदान करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस कॉलोनी आवासीय समिति के सदस्यों को बस की चाबी सौंपी। इस बस सेवा का उद्देश्य पुलिस परिवार के बच्चों की शिक्षा में रुकावटें कम करना और उनके जीवन को सरल बनाना है। पुलिस परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से उनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलेंगे और उनके दैनिक जीवन में सुविधा बढ़ेगी। यह बस सेवा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद के तहत प्रदान की गई है। इस सेवा से पुलिस परिवारों के बच्चों को न केवल समय पर स्कूल पहुंचने में मदद मिलेगी, बल्कि उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने इस नई सुविधा का स्वागत किया और सरकार की इस पहल की सराहना की। इस नई बस सेवा की शुरुआत से पुलिस परिवारों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा। यह पहल समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्पद है।

Advertisement

Advertisement