Home » आज से महंगे हो गए Jio और Airtel के प्लान… अब रिचार्ज पर खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से व्यापार

आज से महंगे हो गए Jio और Airtel के प्लान… अब रिचार्ज पर खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये…

Jio और Airtel के प्लान आज से महंगे हो गए हैं. अब यूजर्स को इन कंपनियों के रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. जहां जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये की जगह 189 रुपये का हो गया है. वहीं Airtel ने भी कीमत में इजाफा किया है. Vi अपने प्लान की नई कीमत 4 जुलाई से बढ़ाने जा रहा है.
Airtel ने सभी प्लान की कीमत में करीब 10-20 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. एयरटेल ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई प्लान को रिवाइज कर दिया है. यहां पहले 455 रुपये में 84 दिन का प्लान था, लेकिन अब उसे कंपनी ने रिमूव कर दिया है. इसके अलावा 1799 रुपये का भी प्लान रिमूव कर दिया है, जो 365 दिन की वैलिडिटी देता था.
Jio ने रिवाइज किए सबसे सस्ते रिचार्ज
Jio प्लेटफॉर्म पर सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान प्रीपेड सेगमेंट के अंदर वैल्यू कैटेगरी में मिलती हैं.अब कंपनी ने इनकी कीमत को रिवाइज कर दिया है और नई कीमत के साथ प्लान को लिस्टेडकर दिया है.
Jio का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान 189 रुपये का है. इस प्लान की कीमत 189 रुपये है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा मिलता है.
Jio का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 479 रुपये का हो गया है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें 6 GB हाई स्पीड इंटरनेट भी मिलता है. यहां 1000 SMS भी एक्सेस कर सकेंगे.
1 साल का सबसे सस्ता प्लान
Jio की तरफ से सबसे सस्ता एनुअल रिचार्ज प्लान 1899 रुपये का हो गया है. इसमें यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और 24GB डेटा मिलता है. इसमें 3600SMS मिलता है.
एयरटेल ने हटा दिए सबसे सस्ते प्लान
Jio के बाद अब Airtel ने भी अपने प्लेटफॉर्म से मंथली, 84 दिन और एनुअल कैटेगरी के सबसे सस्ते प्लान की कीमत को रिवाइज कर दिया है. अब 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और 2Gb डेटा वाले प्लान की कीमत 199 रुपये है.
एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी, 6GB जेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान की कीमत 509 रुपये कर दी गई है. वहीं एयरटेल का सबसे सस्ता एनुअल रिचार्ज प्लान 1999 रुपये का हो गया है.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement