Home » पश्चिम बंगाल हिंसा पर मानव संसाधन विकास समिति (महिला) द्वारा सौंपे गए ज्ञापन का पूरा समर्थन : प्रदेश महासचिव सिंह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पश्चिम बंगाल हिंसा पर मानव संसाधन विकास समिति (महिला) द्वारा सौंपे गए ज्ञापन का पूरा समर्थन : प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के वर्तमान दुर्ग संभागीय अध्यक्षा (महिला) श्रीमती टाटा सोभा ने दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी जी को देश के गृह मंत्री जी के नाम पश्चिम बंगाल में हिंसा रोकने ज्ञापन सौंपा. श्रीमती सोभा के साथ संभागीय इकाई के उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा दास,संभागीय सचिव श्रीमती सुनंदा गजभइए ,श्रीमती नीतू श्रीवास्तव अध्यक्षा श्रुति फाउंडेशन,श्रीमति ज्योति श्रीवास्तव अध्यक्षा कायस्थ समाज,वनवासी महिला मंडल के पदाधिकारीगण, करणी सेना महिला संगठन के पधाधिकारीगण,गंजानंद महिला मंडल के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।उल्लेखनीय है की मानव संसाधन विकास समिति के प्रमुख ,प्रदेशअध्यक्ष लॉ एस एन पटेल जी का तथा प्रदेश महासचिव श्री बिरेंदर सिंह,सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का समर्थन श्रीमती सोभा जी के इस ज्ञापन में की गई मांग के साथ है एवं कुछ वर्ष पूर्व में भी प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने ऐसी ही घटनाओं पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित तात्कालिक हिंसा को रोकने देश के महामहिम राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री को ट्वीट कर अनुरोध किया गया था,परंतु अभी भी महिलाओं,बच्चों को जिस बर्बर तरीके से प्रताड़ित , कत्ल,बलात्कार आदि किया जा रहा है उसकी तीखी निंदा मानव संसाधन समिति करती है तथा इस विषय में महामहिम राष्ट्रपति जी को समिति द्वारा पत्र लिखा जायेगा की यदि आवश्यकता हो तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए,घटना के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएं।

Advertisement

Advertisement