Home » मामी ने मोबाइल छीना तो भांजी ने लगाई फांसी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मामी ने मोबाइल छीना तो भांजी ने लगाई फांसी

demo pic

कोंडागांव । फरसगांव थाना क्षेत्र में एक 10वीं की छात्रा ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसकी मामी ने उसका मोबाइल छीन लिया था। बता दें, आत्महत्या करने वाली 10वीं की छात्रा अपने मामा के घर पर रह रही थी। वैसे तो वो कांकेर जिले के कोदोभाट की रहने वाली थी। लेकिन पिछले 5 साल से फरसगांव के नयापारा में अपने मामा के घर पर पढ़ाई रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामी ने भांजी तनु का मोबाइन उससे ले लिया, जिसके बाद तनु को काफी गुस्सा आया। इसी गुस्से में उसने सुसाइड करने का मन बना लिया और फांसी लगा ली। जब उसकी मामी मार्केट से वापस घर आई तो उसने देखा कि, भांजी ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामा के घर पहुंची और 10वीं की छात्रा का शव फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

Advertisement